दिव्या टाइम्स इंडिया। पंजाब के लुधियाना में ‘तालिबानी सजा’ से जुड़ा घिनौना मामला सामने आया है। चोरी के शक में एक महिला और उनकी तीन बेटिया के चेहरे काले करके और गले में ‘मैं चोर हूं’ की तख्तियां लटकाकर परेड कराई गई। यह घटना उस फैक्ट्री में कपड़े चोरी करने के शक में महिलाओं को “सजा” देने के तौर पर की गई, जहां वे काम करती थीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने ऐक्शन लेते हुए फैक्ट्री मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो बनाने वाला तीसरा आरोपी फरार है।
पुलिस के अनुसार, फैक्ट्री के मालिक, प्रबंधक और एक अन्य व्यक्ति (जिसने इस घटना का वीडियो बनाया) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने महिलाओं को फैक्ट्री परिसर में बंधक बनाकर उनके चेहरे काले किए और गले में “मैं चोर हूं। मैंने अपनी गलती स्वीकार की।” लिखी तख्तियां पहनाकर परेड कराई।