रुड़की,इमरान देशभक्त।कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मंगलौर से तेजतर्रार विधायक काजी निजामुद्दीन को उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं सदन कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद उनके नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की संभावना व्यक्त जा रही है।पार्टी आलाकमान ने काजी के नाम को हरी झंडी दे दी है ऐसा माना जा रहा है,किंतु राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से विचार-विमर्श के पश्चात ही इस पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक शीघ्र ही हरीश रावत व काजी निजामुद्दीन के बीच हाईकमान आपसी तालमेल कराने का प्रयास कर रहा है,क्योंकि काजी निजामुद्दीन का उत्तराखंड में मुस्लिमों में काफी पकड़ मजबूत है तथा इनके पिता स्वर्गीय काजी मोइनुद्दीन उत्तर प्रदेश में चार बार कैबिनेट मंत्री और उत्तराखंड के प्रथम प्रोटेम स्पीकर भी रह चुके हैं।काजी खुद विधानसभा में हर मुद्दे पर अपना पक्ष जोरदार तरीके से रखते हैं तथा उनको अगर हरीश रावत का समर्थन मिल जाता है,तो अगले विधानसभा चुनाव को पार्टी का चेहरा बनाने में कोई अड़चन नहीं आएगी।काजी निजामुद्दीन उत्तराखंड प्रदेश विधानसभा में क्षेत्र का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उनको विधानसभा के नियमों की जानकारी के साथ-साथ उनके भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से भी व्यक्तिगत ताल्लुक एवं उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी सॉफ्ट मुस्लिम नेता की रही है।

By DTI