हरिद्वार, हर्शिता।। शिवालिक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार निर्वाचित होने पर राजीव शर्मा का नवोदय नगर व्यापार मंडल, कार्यकर्ताओं और जनता ने अभिनन्दन किया। सभी ने एकजुट होकर राजीव शर्मा को दूसरी बार नगर पालिकाध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी। स्वागत समारोह में राजीव शर्मा ने सभी का आभार जताकर कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि पूरे नगर की जीत है। कहा कि हम मिलकर शिवालिक नगर को और भी बेहतर और समृद्ध बनाएंगे। कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर के व्यापारिक विकास के लिए कई योजनाओं पर काम किया जाएगा।

इस अवसर पर मनीष चौहान, अवनीश मिश्रा, अशोक शर्मा, पवन सैनी, सचिन त्यागी, भानु प्रताप, प्रदीप चंदेल, राकेश चौहान, सतीश त्यागी, वतन वर्मा, संचित डागर, देवेन्द्र शर्मा, चौधरी कृष्ण पाल गुजर, अंकित गुज़र, शेखर गहलोत, कैलाश भंडारी, अंशुल शर्मा, आर्यन शर्मा, बीना कोटनाला, दीपा, भागेशवरी, नीतू चौधरी, श्याम सुंदर गुप्ता, तरूण डबास, अंकित भाटी, हुकुमचंद कौशिक आदि मौजूद रहे।

By DTI