पौड़ी/हर्षिता: उत्तराखंड के लिए आज दिन ऐतिहासिक रहा. आज प्रदेश में दो टनल का ब्रेकथ्रू हुआ है. इन दोनों कार्यों के लिए निर्माणाधीन एजेंसियों को दिन-रात एक करना पड़ा, जिसकी कामयाबी का आज जश्न मनाया गया. धामी सरकार भी इन दोनों टनल (सिलक्यारा और जानसू) के ब्रेकथ्रू को बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है. इन दोनों टनल को ब्रेकथ्रू करने के लिए कई चुनौतियों को पार करना पड़ा, जिसके बाद ये घड़ी आई है. बता दें कि, साल 1853 में आज ही के दिन देश में पहली रेल बोरीबंदर से ठाणे के बीच चली थी. आज ही भारत देश की सबसे लम्बी ट्रांसपोर्टेशन टनल जानसू टनल का ब्रेकथ्रू भी हुआ है.

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉडगेज रेल परियोजना टनल ब्रेकथ्रू: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत पौड़ी के देवप्रयाग और जनासू के बीच बन रही टी-8 और टी-8एम सुरंग आज ब्रेकथ्रू हो गया है. इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी व केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस चुनौतीपूर्ण परियोजना से जुड़े सभी इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों और श्रमिकों को बधाई व शुभकामनाएं दी. इस दौरान पौड़ी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई: सीएम धामी ने कहा कि जिन सभी के परिश्रम, समर्पण और कौशल ने टनल का ब्रेकथ्रू को संभव हो पाया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस चुनौतीपूर्ण परियोजना से जुड़े सभी इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों और श्रमिकों को बधाई व शुभकामनाएं दी. कहा कि जिन सभी के परिश्रम, समर्पण और कौशल ने टनल का ब्रेकथ्रू को संभव हो पाया है.

उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक पल:

  • रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.
  • यह उत्तराखंड की 14.57 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग ब्रॉड गेज रेल परियोजना से जुड़ी है.
  • इस परियोजना की टनल-8 भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग है.
  • इसी सुरंग में पहली बार टीबीएम यानी टनल बोरिंग मशीन की सफलता मिली है. यह एक ऐतिहासिक पल था.
  • इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे. उन्होंने खुद साइट पर जाकर इस पल को देखा.
  • यह हिमालयन रेल कनेक्टिविटी के लिए एक बड़ी कामयाबी है.
  • रेल मंत्री का दौरा वहां काम करने वाले मजदूरों और अधिकारियों के लिए प्रेरणा बना, जिन्‍होंने इस सफलता के लिए दिन-रात मेहनत की थी.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई: सीएम धामी ने कहा कि जिन सभी के परिश्रम, समर्पण और कौशल ने टनल का ब्रेकथ्रू को संभव हो पाया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस चुनौतीपूर्ण परियोजना से जुड़े सभी इंजीनियरों, तकनीकी विशेषज्ञों और श्रमिकों को बधाई व शुभकामनाएं दी. कहा कि जिन सभी के परिश्रम, समर्पण और कौशल ने टनल का ब्रेकथ्रू को संभव हो पाया है.

By DTI