हरिद्वार, हर्षिता। हरिद्वार पुलिस ने “ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025” को सार्थक बनाते हुए नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। लक्सर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक शातिर नशा तस्कर को धर दबोचा है, जिसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गईं।

बरामदगी का विवरण:
72 कैप्सूल — Dicylomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride और Acetaminophes
कुल वजन: 27.7 ग्राम

गिरफ्तार आरोपी:
नाम: शेर सिंह
पिता का नाम: करणपाल
निवासी: खेड़ी कला, कोतवाली लक्सर, जनपद हरिद्वार

आरोपी का कबूलनामा:
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह स्वयं नशे का आदी है और नशीली गोलियां खरीदकर कुछ खुद इस्तेमाल करता था और कुछ बेच दिया करता था।

हरिद्वार पुलिस का संकल्प:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के निर्देशन में नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु सभी थाना प्रभारियों को सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोतवाली लक्सर द्वारा क्षेत्र में गठित पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी और निगरानी कर रही हैं। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

By DTI