हरिद्वार, 28 अप्रैल 2025।,हर्षिता।। चारधाम यात्रा 2025 के सफल, सुगम और सुरक्षित संचालन हेतु हरिद्वार पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इस क्रम में आज पुलिस लाइन रोशनाबाद के बहुउद्देश्यीय सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने हरिद्वार पुलिस के जवानों के साथ खुले मंच पर जनसंवाद किया। इस दौरान जवानों से यात्रा को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए तथा विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

एसएसपी श्री डोबाल ने जनसंवाद में उठाए गए मुद्दों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। तत्पश्चात चारधाम यात्रा ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

यात्रा के लिए क्षेत्रीय विभाजन और निगरानी व्यवस्था
चारधाम यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार क्षेत्र को 2 सुपर जोन, 6 जोन और 13 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। यात्रा क्षेत्र में यातायात नियंत्रण हेतु प्रभावी ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा तथा होल्डिंग एरिया और पार्किंग स्थलों पर कैमरों से निगरानी की जाएगी।

यात्रियों के पंजीकरण हेतु ऋषिकुल मैदान में केंद्र स्थापित किया गया है, जबकि बैरागी कैंप, कनखल को होल्डिंग एरिया के रूप में चिन्हित किया गया है। नारसन बॉर्डर पर स्कैनिंग प्वाइंट बनाया गया है। प्रमुख स्थलों पर यात्रियों की सुविधा हेतु QR कोड फ्लेक्सी लगाई गई है और कोर्सशुदा पर्यटन पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है।

सुरक्षा के विशेष प्रबंध
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जल पुलिस टीमें मोटर बोट्स सहित घाटों पर तैनात रहेंगी। जेबकतरे, उठाईगिरों और भिखारियों के विरुद्ध विशेष दस्ते गठित किए गए हैं। बम निरोधक दस्ते और श्वान दल की टीमें भी सक्रिय रहेंगी। महत्वपूर्ण सूचनाओं के संकलन के लिए अभिसूचना इकाई कार्यरत रहेगी।

खोया-पाया केंद्र की स्थापना सीसीआर पर की गई है ताकि परिजनों से बिछुड़े श्रद्धालुओं को सहायता मिल सके।

एसएसपी द्वारा दिशा-निर्देश
एसएसपी श्री डोबाल ने यात्रा में लगे पुलिस बल को निर्देशित किया कि:

ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाहन सड़क किनारे अनावश्यक पार्क नहीं किए जाएंगे।

सभी पुलिसकर्मी यात्रियों से मधुर व्यवहार करेंगे और जानकारी शालीनता से प्रदान करेंगे।

कर्मियों को स्वच्छ वर्दी धारण कर उच्च अनुशासन का पालन करना अनिवार्य होगा।

कोई भी कर्मी प्रतिस्थानी के आने से पूर्व ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा।

सुपर जोनल, जोनल और सेक्टर प्रभारियों को नियमित ब्रीफिंग सुनिश्चित करनी होगी।

गर्मी के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए समय-समय पर पानी और जूस की व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए हैं।

ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल का विवरण
चारधाम यात्रा ड्यूटी हेतु हरिद्वार पुलिस बल की निम्न तैनाती की गई है:

अपर पुलिस अधीक्षक: 02

पुलिस उपाधीक्षक: 06

निरीक्षक/थानाध्यक्ष/व.उ.नि.: 11

उप निरीक्षक: 25

मुख्य आरक्षी/आरक्षी: 90

महिला आरक्षी: 07

यातायात निरीक्षक: 01

यातायात उप निरीक्षक: 04

यातायात कांस्टेबल: 10

होमगार्ड: 69

बीडीएस/डॉग स्क्वाड टीम: 01 (12 सदस्य)

फायर सर्विस यूनिट: 04

जल पुलिस टीम: 07 (19 कर्मी)

पीएसी: 01 कंपनी

इस अवसर पर समस्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक, थाना एवं चौकी प्रभारियों सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हरिद्वार पुलिस ने चारधाम यात्रा 2025 को सकुशल संपन्न कराने हेतु पूरी मुस्तैदी से कमर कस ली है।

जवानों के प्रति समर्पित श्री डोबाल द्वारा गर्मी की मार के चलते ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को समय समय पर पानी व जूस की व्यवस्था करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

चारधाम यात्रा 2025 को सफल बनाने व यात्रियों की सुविधाओं के लिए एसएसपी द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निम्न आदेश निर्देश दिए गए।

• रात्रि में ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल वाहनों को सडक के किनारे अनावश्यक रूप से पार्क नहीं होने देगें।

  • ⁠सभी पुलिस कर्मी यात्रियों से मधुर व्यवहार बनायेंगे तथा श्रद्धालुओं द्वारा माँगी गई जानकारी का शालीनता से जवाब देते हुए उनको उनके गंतव्य को रवाना करेंगे।
    • समस्त कर्म०गण स्वच्छ वर्दी धारण करते हुए उच्चकोटि का अनुशासन बनाये रखेंगे।
    • कोई भी अधि०/ कर्मचारीगण प्रतिस्थानी के आने से पूर्व अपना ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेगा।
    • प्रत्येक सुपर जोनल/जोनल/सेक्टर प्रभारी अपने-अपने सुपर जोन/जोन/सेक्टर में नियुक्त पुलिस बल को भली-भाँति ब्रीफ करना सुनिश्चित करेंगे।
    • चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों/ श्रद्धालुगण की सुविधा हेतु ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन केन्द्र बनाया गया है।
    • यात्रा के दृष्टिगत चमगादड टापू एवं यातायात डायवर्जन होने पर बैरागी कैम्प थाना कनखल को होल्डिंग एरिया चिन्हित किया गया है।
    • जनपद सीमा (नारसन बॉर्डर) को स्कीनिंग प्वांईण्ट हेतु चिन्हित किया गया है।
    • यात्रियों/श्रद्धालुगण की सुविधा हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग पर पडने वाले मुख्य स्थानों पर क्यू०आर०कोड फ्लैक्सी को लगाया गया है।
    • यात्रियों की सुविधा हेतु यात्रा मार्ग के मुख्य स्थान (05 केन्द्रों) पर कोर्सशुदा पर्यटन पुलिस कर्मियों को नियुक्त किया गया है।

चारधाम यात्रा-2025 को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध बनाये जाने हेतु हरिद्वार क्षेत्र को 02 सुपर जोन 06 जोन एवं 13 सैक्टर में विभाजित किया गया है।
• परिजनों से बिछुडने वाले श्रद्वालुओं की सहायता हेतु सीसीआर पर खोया-पाया केन्द्र की स्थापना की गई है।

• श्रद्वालुओं के डूबने की घटनाओं पर रोकथाम व बचाव हेतु जल पुलिस की टीमें विभिन घाटों पर मय मोटर बोट नियुक्त रहेगीं।

• प्रभारी निरीक्षक को० नगर व प्रभारी चौकी हरकी पैडी के निर्देशन में जेबकतरे, उठाईगिरे, भिखारियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष दस्ते की नियुक्ति की गई है।

• चारधाम यात्रा के दौरान अप्रिय घटनाओं के रोकथाम हेतु बम निरोधक दस्ते/श्वान दल की 01 टीम नियुक्त की गई है।

• यात्रा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण सूचनाओं को संकलित किये जाने हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अभिसूचना ईकाई को नियुक्त किया गया है।

सुपर जोन के प्रभारी पुलिस अधीक्षक नगर / ग्रामीण व जोनल प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक एवं सेक्टर के प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / व०उ०नि० / उ०नि० स्तर के अधिकारी नियुक्त किये गये है।

जनपद से निम्न पुलिस बल ड्यूटी पर नियुक्त किया गया है:-
अपर पुलिस अधीक्षक -02, पुलिस उपाधीक्षक- 06, निरीक्षक / थानाध्यक्ष / व०उ०नि०-11, उपनिरीक्षक- 25, मुख्य आरक्षी/आरक्षी-90, महिला आरक्षी-7, टी.आई.-1, टी.एस.आई./अ०उ०नि० टीपी-4, हे०कां०टी.पी./ कां०टी.पी.-10, हो०गा०-69, बी.डी.एस. टीम/डॉग स्कवॉड-01 टीम-12, फायर सर्विस- 04 यूनिट, जल पुलिस-07 टीम (19 कर्मी), पीएसी-01 कम्पनी।

उक्त अवसर पर समस्त पुलिस अधीक्षक / पुलिस उपाधीक्षक / थानाअध्यक्ष / चौकी प्रभारी एवं अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहेl

By DTI