हरिद्वार, हर्षिता।दिनांक 30/04/2025 को थाना भगवानपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सिकरोड़ा के आम के बागों में कुछ लोग मिलकर गोकशी कर रहे हैं।
इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।
मौके से करीब 1000 किलोग्राम गौमांस, गौवंशीय अवशेष, तथा गोकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए। साथ ही दो अभियुक्त अलीम पुत्र सलीम एवं साकिब पुत्र खुर्शीद को मौके से हिरासत में लिया गया। शेष अभियुक्त मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
इस संबंध में थाना भगवानपुर पर मुकदमा अपराध संख्या-146/2025, धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। हिरासत में लिये अभियुक्तों के विरुध्द विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगण–
- अलीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम सिकरोड़ा, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र – 23 वर्ष
- साकिब पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम सिकरोड़ा, थाना भगवानपुर, जनपद हरिद्वार, उम्र – 25 वर्ष