🔷 हरिद्वार हर्षिता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर ANTF (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) व ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने नशा तस्करों पर कसी लगाम।
विशेष सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर, ज्वालापुर में दबिश दी गई, जहां से असरफ पुत्र मुनफैत निवासी बुड्डाहेडी (थाना पथरी) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 102.33 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
💉 ड्रग्स डिटेक्शन किट से की गई स्मैक की पुष्टि, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।
🚨 बरामदगी का विवरण
अवैध स्मैक – 102.33 ग्राम
🧾 गिरफ्तार अभियुक्त
🔸 असरफ पुत्र मुनफैत
🔹 निवासी: ग्राम बुड्डाहेडी, थाना पथरी, हरिद्वार
🔹 उम्र: 45 वर्ष
👤 वांछित अभियुक्तगण
1️⃣ फिरोज पुत्र निसार – निवासी कामपुर, थाना पथरी
2️⃣ इखलाक पुत्र परवश – निवासी जैनपुर मतलूबपुरा, थाना लक्सर
3️⃣ एक अज्ञात व्यक्ति – ज्वालापुर क्षेत्र का कबाड़ी
👮♂️ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
30नि0 देवेंद्र चौहान
कांस्टेबल 09 रोहित बरोडिया
कांस्टेबल 514 मनोज डोभाल
🕵️♂️ ANTF टीम
उ0नि0 रणजीत तोमर
हे0का0 सुनील
हे0का0 मुकेश
का0 सतेन्द्र