हरिद्वार 28 अगस्त 2025। हर्षिता। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में जिलास्तरीय समीक्षा बैठक आज विकास भवन ऑडिटोरियम में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं “एक पेड़ मां के नाम” योजना के तहत रुद्राक्ष का पौधा रोपकर किया गया।

🔹 बैठक की प्रमुख बातें :

किसानों को गांव में ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 22 नई योजनाएं लागू।

आईपीसीएस कंपनी के माध्यम से लिखित परीक्षा कराकर सहकारिता क्षेत्र में नियुक्तियों को पारदर्शी बनाने की घोषणा।

चतुर्थ श्रेणी की भर्ती अब आउटसोर्सिंग से होगी।

महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु लखपति दीदी योजना – हरिद्वार जिले में 50,000 महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी।

पैक्स कंप्यूटराइजेशन : एक माह के भीतर सभी समितियों को डेटा फीड करने के निर्देश।

🔹 मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा :

“किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। जो समितियां व बैंक किसानों को लाभ नहीं देंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।”

🔹 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी सहकारिता सचिवों व बैंक प्रबंधकों से लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए।
🔹 सचिव सहकारिता डॉ. वीवीआरसी पुरुषोत्तम ने ऋण वितरण व रिकवरी पर विशेष जोर देने को कहा।
🔹 रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने लक्ष्य प्राप्ति के लिए टीमवर्क और दृढ़ इच्छाशक्ति पर बल दिया।

🌿 इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ अधिकारी, सहकारिता समितियों के सचिव, बैंक प्रबंधक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

By DTI