रुड़की,इमरान देशभक्त।मेयर गौरव गोयल ने उत्तराखंड राज्य के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बनाए जाने को लेकर देहरादून पहुंच उन्हें बधाई दी।मेयर गौरव गोयल ने आशा व्यक्त की के नए मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश का विकास और बेहतर तरीके से होगा तथा नई सोच एवं उन्नति के पथ पर प्रदेश तरक्की के नए आयाम स्थापित करेगा।उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी लंबे समय तक पार्टी संगठन से जुड़े रहे हैं तथा युवा सोच के साथ वह सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।

By DTI