देहरादून, 21 सितम्बर 2025: हर्षिता। हेड्स सोसाइटी उत्तराखंड (HEDS) द्वारा देहरादून में बाढ़ प्रभावितों के लिए आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस शिविर का आयोजन अध्यक्ष डॉ. सृष्टि पंवार, उपाध्यक्ष डॉ. प्रिया कौशिक एवं सचिव डॉ. शैलेन्द्र कौशिक के सहयोग से किया गया। शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया और प्रभावित नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं।
बाढ़ प्रभावित तरला अधूईवाला मे निशुल्क होम्योपैथिक शिविर मे 387 मरीजों ने स्वास्थ लाभ लिया
📌 स्थान: तरला अधोंइवाला, निकट चुन्ना भट्टा, देहरादून
📅 तारीख़: 21 सितम्बर 2025 (रविवार)
⏰ समय: दोपहर 1 बजे से
👉 इस स्वास्थ्य शिविर में 387 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श किया गया।
शिविर मे प्रीती मेहरा,इखतेकार जी,फरमान
तारिक अली,शहनाज़,फैसल,अरमान,कादिर,रवि
राजीव जी आदि का सहयोग रहा
HEDS सोसाइटी का संकल्प है कि समाज के ज़रूरतमंद लोगों तक समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जाएँ।

By DTI