हरिद्वार, हर्षिता। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हरिद्वार में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट ग्राम्य विकास विभाग अभिकरण के परियोजना निदेशक केएन तिवारी को सरकार ने निलंबित कर दिया है। वहीं टिहरी अगरोड़ा डिग्री कालेज की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भी निलंबित कर दिया गया है।
नकल मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बहादरपुर जट स्थित परीक्षा केंद्र पर तैनात रहे एक दारोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि रुड़की सीओ नरेंद्र पंत को पूरे मामले की जांच सौंप गई है। दारोगा रोहित कुमार और कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी को निलंबित किया गया है।
21 सितंबर को हरिद्वार के परीक्षा केंद्र आदर्श बाल इंटर कालेज से ही पेपर लीक का प्रकरण सामने आया था। पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपित खालिद व उसकी बहन साबिया की गिरफ्तारी हो चुकी है। हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में एसआइटी जांच हो रही है। जांच रिपोर्ट एक माह के भीतर शासन को देनी है।