एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में कनखल पुलिस ने 72 घण्टे मे किया हत्या का खुलासा

हरिद्वार, हर्षिता।दिनांक 29/09/2025 को थाना कनखल को सूचना मिली कि सुमित निवासी जगजीतपुर, कनखल की दयाल एंक्लेव में कुछ व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0स0 284/25, धारा 109 BNS पंजीकृत की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। व प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने घटनास्थल और आसपास के संभावित क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की सहायता व मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। लगातार दबिश और सुरागों के आधार पर, दिनांक 01/10/2025 को सूचना पर सभी तीन फरार आरोपितों को थाना क्षेत्र बैरागी कैंप से हिरासत में लिया गया। पूछताछ पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि पहले सभी की आपस में जान पहचान थी पुरानी किसी बात को लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया था l

बरामदगी

  1. एक अदद रिवाल्वर मय 04 जिन्दा कारतूस
  2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (बिना नम्बर)
  3. घटनास्थल पर प्रयुक्त कारतूस के खोखे

पकड़ें गये आरोपित

  1. सावन पुत्र हरि सिंह, निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार
  2. निशांत पुत्र गोविन्द, निवासी शांति बिहार कॉलोनी, लाल मंदिर, ज्वालापुर; स्थाई निवासी ग्राम रणसुरा, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उ.प्र.)
  3. कृष्णा पुत्र तेजपाल, निवासी राजीव नगर कॉलोनी, लाल मंदिर, थाना कोतवाली ज्वालापुर, हरिद्वार

By DTI