
सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश

हरिद्वार, 27 अक्टूबर 2025। हर्षिता।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर हुई छापेमारी में खामियां सामने आने पर सभी सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
🔍 छापेमारी में मिली खामियां
विगत दिवस जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनपद के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आईं। जिलाधिकारी ने इस पर कठोर कार्रवाई करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी सीडीपीओ से जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
📢 जनसुनवाई में 84 शिकायतें, 33 का मौके पर निस्तारण
जनपदवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
इस सप्ताह 84 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 33 का समाधान मौके पर किया गया, जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को तत्काल निस्तारण हेतु प्रेषित की गईं।
जनसुनवाई में अतिक्रमण, भूमि विवाद, विद्युत व राजस्व से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रूप से उठाई गईं।
🗣️ प्रमुख शिकायतें
राजपाल, ग्राम मुड़लाना — भूमि पैमाइश हेतु आवेदन।
महेंद्र, ग्राम बेडपुर — हरिजन आबादी भूमि आवंटन पर शिकायत।
रोहित कुमार, कोटा मुरादनगर — विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत।
अमित कुमार, रोहलकी — भूमाफिया द्वारा सरकारी भूमि कब्जे की शिकायत।
डॉ. हिमांशु द्विवेदी — आर्य नगर चौक से रेलवे फाटक मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मांग।
प्रधान मुजम्मिल अली — कोटा मुरादनगर में चक्र रोड व नाली खुलवाने की मांग।
सुरेंद्र, भोरी गोविंदपुर — बंद पड़ी पुलिया खुलवाने का आग्रह।
महिपाल सिंह — मोहम्मदपुर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग।
अरविंद कुमार — रोहलकी किशनपुर में सरकारी रास्ते पर कब्जे की शिकायत।
⚖️ जिलाधिकारी के निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा —
“जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का त्वरित और समयबद्ध निस्तारण किया जाए। लापरवाही या स्थिलता बरती गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”
🧾 यूसीसी रजिस्ट्रेशन पर जोर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी नगर निकाय, नगर पंचायत, उद्यान, कृषि, नगर निगम एवं संबंधित विभाग 31 दिसंबर तक यूसीसी पंजीकरण कैंप के माध्यम से पूरा करें।
☎️ सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का तत्पर निस्तारण आवश्यक
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ किया जाए तथा आवेदनकर्ताओं से फोन पर वार्ता कर पुष्टि भी की जाए।
👥 बैठक में उपस्थित अधिकारी
मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, मुख्य वित्त अधिकारी अजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला अर्थ व संख्या अधिकारी नलिनी ध्यानी, मुख्य क्रीड़ा अधिकारी शैफाली गुरांग, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी और जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर (से.नि.) डॉ. सरिता पंवार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
