हरिद्वार,हर्षिता। दिनांक 26/10/25 को सिडकुल पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग /शांति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान पाल मार्केट रावली महदूद से व्यक्ति विकास कुमार को सट्टा सामग्री एवं नगदी के साथ सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए पकड़ा गया। थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 544/25 धारा 13 जुआ अधिनियम बनाम विकास कुमार पंजीकृत किया गया।

विवरण आरोपित-

  1. विकास पुत्र धर्मवीर निवासी सुंदर नगर कंकर खेड़ा जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश हाल पता काला गेट के पास सिडकुल जनपद हरिद्वार।

बरामदगी-
रुपए 1500/- व सट्टा बुक पैन

By DTI