देहरादून, हर्षिता।जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर, स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि भारत देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करना चाहिए, ये बहुत सारे लोग कह रहे हैं. लेकिन स्वभावता यहां हिंदू मान्यताएं हैं. संसार का सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया है. इंडोनेशिया के बाली विधानसभा सीट से विधायक ने इस बात को कहा है कि वहां पर लोग प्रणाम करते हैं. ऐसे में हिंदू एक पद्धति है, जीवन जीने का एक तरीका है. जिसमें पूरा विश्व कुटुंब है. ऐसे में किस तरह से हिंदू को सीमाओं में बांधे, जबकि हिंदू तो सर्वे संतु निरामया की बात करता है.

हालांकि, ये बात सच है कि धर्म के नाम पर भारत देश का विभाजन हुआ. एक समुदाय देश से चला गया. बावजूद इसके भारत देश में अल्पसंख्यकों का बहुत आदर है. ऐसे में भारत देश स्वभावता हिंदू राष्ट्र है, इसे घोषित क्या करना है, बल्कि खुद ही घोषित है. उन्होंने कहा कि जहां अमेरिकन रहते हैं, वो अमेरिका है. जहां जापानी रहते हैं वो जापान हैं. उसी तरह जहां हिंदू रहते हैं वो हिंदू राष्ट्र है.

उन्होंने कहा कि भारत देश में रहने वाले 140 करोड़ भारतीय, वो सभी हिंदू हैं. ऐसे में जो लोग इस बात को कहते हैं कि वो हिंदू नहीं हैं. जबकि उनके पूर्वज हिंदू थे और उनका डीएनए हिंदू है. यही वजह है कि हिंदू उन लोगों का भी बहुत आदर करता है. ऐसे में कुछ लोग इस बात को लेकर चिंता में ना रहें कि अगर हिंदू राष्ट्र घोषित हो गया तो क्या होगा?

By DTI