रुड़की/हरिद्वार, हर्षिता, इमरान देशभक्त।उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्षगांठ के अवसर पर शुक्रवार को रुड़की स्थित एक होटल में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेसवार्ता कर राज्य के विकास सफर, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
सांसद बंसल ने कहा कि “उत्तराखंड के 25 वर्षों का सफर संघर्ष, जनसहभागिता और संकल्प की प्रेरणादायक गाथा है।” राज्य गठन के बाद से प्रदेश ने विकास के अनेक आयाम छुए हैं और आज प्रति व्यक्ति आय में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे प्रदेश आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और महिला सशक्तिकरण के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं।
विशेष रूप से ‘लखपति दीदी योजना’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इस योजना ने हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है, जो आज अपने परिवार और समाज की आर्थिक प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
सांसद बंसल ने आगे कहा कि सरकार द्वारा ‘होमस्टे योजना’ को बढ़ावा देकर पलायन की समस्या पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है। आज पर्वतीय क्षेत्रों में लोग पर्यटन आधारित रोजगार से जुड़कर अपने ही गाँवों में सम्मानजनक जीवन यापन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस योजना ने न केवल पर्यटन को बढ़ावा दिया है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को भी नई पहचान दी है।
केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मंत्र के साथ उत्तराखंड निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि राज्य के विकास का यह 25 वर्षों का सफर भाजपा सरकारों की दूरदृष्टि और सेवा भावना का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सदैव जनता के हितों को सर्वोपरि रखा है।
जिला उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा ने कहा कि रुड़की सहित पूरे जनपद में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और रोजगार के क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है।
प्रेसवार्ता के अंत में सांसद नरेश बंसल ने समस्त उत्तराखंडवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला दशक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में स्थापित करेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से “विकसित उत्तराखंड – विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने की अपील की।
प्रेसवार्ता में जिला महामंत्री अक्षय प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ गुप्ता, सतीश सैनी, प्रमोद चौधरी, पंकज नंदा, गौरव कौशिक, राजन गोयल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
