इंटरनेट मीडिया,सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अनाया बांगर को RCB की ऑफिशियल किट में रनिंग, वॉर्म-अप और शैडो प्रैक्टिस करते देखा गया।
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा –

🩷 “मेरी दुनिया बदल गई, लेकिन सपना कभी नहीं बदला।
मैं अपने खून में क्रिकेट के साथ पैदा हुई थी और अब, मैं इसे अपनी सच्चाई से खेलती हूं।”

इस वीडियो के बाद से सोशल मीडिया पर चर्चाएं गर्म हैं कि क्या अनाया WPL 2025 Mega Auction (27 नवंबर) में किसी टीम का हिस्सा बनेंगी?

बता दें, अनाया (पूर्व में आर्यन) ने अंडर-16 मुंबई टीम से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और मुशीर खान जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेला है। इसके बाद वे इंग्लैंड गईं, जहाँ उन्होंने जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी करवाई और अपने नए सफर की शुरुआत की।

🏏 संजय बांगर का गौरवशाली करियर
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भारत के लिए 12 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले हैं, और मौजूदा समय में कमेंट्री में सक्रिय हैं।

✨ अब सबकी निगाहें अनाया बांगर पर टिकी हैं — क्या WPL 2025 में वो महिला क्रिकेट की नई पहचान बनेंगी?

By DTI