हरिद्वार, 11 नवंबर 2025। हर्षिता। जिला बाल संरक्षण समिति द्वारा बाल देखरेख संस्थान, खुला आश्रय गृह कनखल का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा ने किया।
निरीक्षण के दौरान संस्थान में सभी कर्मचारी एवं 22 बच्चे उपस्थित पाए गए। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने बताया कि संस्थान में बच्चों को सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नियमित प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बच्चों का शिक्षा का अधिकार सुरक्षित रहे और वे भिक्षावृत्ति व बाल श्रम जैसी कुप्रथाओं से दूर रहें।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ. मिश्रा ने बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं और उनमें आने वाली चुनौतियों पर बातचीत की। उन्होंने बच्चों को आत्मनिर्भरता और सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बच्चों ने “चिड़िया उड़ी” कविता प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने बच्चों द्वारा बनाए गए क्राफ्ट आइटमों का भी अवलोकन किया और प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि बच्चों को बेहतर सामग्री उपलब्ध कराई जाए। साथ ही, इन उत्पादों को सरस बाजार में बिक्री हेतु प्रदर्शित कर उनकी मान्यता दिलाने के प्रयास किए जाएं।
उन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और रोस्टर के अनुसार भोजन व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रियबंधू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु शर्मा तथा समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
