शाहपुर थाना क्षेत्र, दिव्या टाइम्स इंडिया। गोरखपुर में 23 नवंबर की रात मां-बेटी की हत्या के मामले में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है। पुलिस के मुताबिक, घर में अक्सर आने-जाने वाले एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने और उसके पिता का कर्ज चुकाने के लिए ये दोहरा हत्याकांड अंजाम दिया। भरोसे को तार-तार करने वाली इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
कैसे फूटा हत्या का राज?

75 वर्षीय शांति जायसवाल और उनकी 50 वर्षीय बेटी विमला जायसवाल अपने घर में अकेली रहती थीं। स्थानीय युवक से परिवार का घनिष्ठ संबंध था, वह घर का सदस्य जैसा हो चुका था और विमला उसे भतीजा कहकर पुकारती थीं। यही भरोसा उसकी नीयत बदलने का कारण बना।
छानबीन में पुलिस को घर के आसपास घूमते एक युवक पर शक हुआ। सीसीटीवी फुटेज और पड़ोसियों से पूछताछ के बाद जब उसे पकड़ा गया तो पूछताछ में पूरी कहानी सामने आ गई।
गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए बना ‘डबल मर्डर’ का प्लान
युवक की एक गर्लफ्रेंड थी। लड़की ने बताया था कि उसके पिता पर भारी कर्ज है। उसे इम्प्रेस करने के लिए युवक ने किसी भी हद तक जाने का मन बना लिया। चूंकि विमला के घर में सोने के जेवर और कैश था, इसलिए उसने डकैती और हत्या का प्लान अपने मन में बना लिया।
वारदात की रात क्या हुआ?
23 नवंबर की रात वह शराब की बोतल लेकर विमला के घर पहुंचा। उसने दोनों के साथ शराब पी, यह सोचकर कि उनके नशे में होने पर बिना प्रतिरोध चोरी कर लेगा। लेकिन विमला को नशा नहीं हुआ।
योजना विफल होती देख युवक ने कमरे में रखे हथौड़े से विमला के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। चीख की आवाज सुनकर पास ही कमरे में लेटी बुजुर्ग मां शांति जायसवाल जाग गईं। उन्हें गवाह बनने से रोकने के लिए युवक ने उन पर भी वार कर हत्या कर दी।
इसके बाद वह जेवर, कैश और सामान लेकर भाग गया।
हत्या के बाद गर्लफ्रेंड से मिलने गया और मोबाइल गिफ्ट किया
हत्या की रात वह अपने घर जाकर सो गया और अगले दिन ऐसे व्यवहार किया जैसे कुछ हुआ ही नहीं।
– गर्लफ्रेंड से मिला
– उसे महंगा मोबाइल गिफ्ट किया
– उसके पिता का कर्ज चुकाने के लिए पैसे दिए
– बाकी पैसे घर पर छुपा दिए
पुलिस को लग रहा था कि यह किसी बाहरी चोरों का काम है, लेकिन जब कोई बाहरी एंगल नहीं मिला तो शक स्थानीय लोगों पर गया और फिर असली आरोपी सामने आया।
एसपी सिटी ने बताया कैसे टूटी गुत्थी
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि
लगातार सीसीटीवी खंगाले गए
आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की गई
युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं
सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पूरा जुर्म कबूल लिया
इलाके में दहशत, रिश्तों में दरार
यह मामला न केवल दो हत्याओं का है बल्कि विश्वास के उस दर्दनाक टूटने का भी है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। जिस युवक को परिवार भतीजे जैसा मानता था, उसी ने लालच और धोखे में दो जिंदगियां खत्म कर दीं।
