हरिद्वार/रानीपुर, हर्षिता। , 07 दिसंबर 2025
हरिद्वार पुलिस और एस.टी.एफ. देहरादून की संयुक्त कार्रवाई में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में वांछित 25 हजार का इनामी आरोपी मोहाली (पंजाब) से धर दबोचा गया। आरोपी करीब डेढ़ साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।

वर्ष 2024 में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक शिकायतकर्ता ने अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमा संख्या 206/24 धारा 376(3) भादवि एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट में विवेचना के दौरान आरोपी आरिफ पुत्र कल्लू निवासी रुरा, जिला कानपुर (उ.प्र.) का नाम सामने आया था।

घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। रानीपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई दबिशें दीं, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

एस.टी.एफ. देहरादून की टीम ने तकनीकी निगरानी व सुरागरसी के आधार पर आरोपी के मोहाली, पंजाब में छिपे होने की जानकारी जुटाई। आज, 07 दिसंबर 2025 को STF ने रानीपुर पुलिस के सहयोग से संयुक्त छापेमारी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।


⏺ आरोपित का विवरण

नाम: आरिफ पुत्र कल्लू
निवासी: रुरा बटोली/बटवाली, बाना रुरा, जिला कानपुर, उत्तर प्रदेश
उम्र: 24 वर्ष
इनाम घोषित: ₹25,000

By DTI