हरिद्वार | 19 दिसंबर 2025, हर्षिता। हरिद्वार में आयोजित 14वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता–2025 का आज भव्य एवं गरिमामयी समापन हुआ। 16 दिसंबर से चार दिन तक चली इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के जनपदों एवं वाहिनियों की 20 टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) श्री सुनील कुमार मीणा रहे। आयोजन सचिव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात बैंड की मधुर धुन के बीच परेड का आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।

मुख्य अतिथि एवं एसएसपी हरिद्वार द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके साथ ही आगामी प्रतियोगिता तक सुरक्षित रखने हेतु उत्तराखंड पुलिस ध्वज आयोजन सचिव को सौंपते हुए प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा की गई।
🏏 फाइनल मुकाबले में देहरादून का दबदबा
भल्ला स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में जनपद देहरादून पुलिस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जनपद हरिद्वार पुलिस को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
देहरादून ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए हरिद्वार पुलिस की टीम 100 रनों पर सिमट गई, जिससे देहरादून पुलिस ने एकतरफा जीत दर्ज की।
🌟 व्यक्तिगत उपलब्धियां हरिद्वार के नाम
पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार पुलिस के खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत पुरस्कारों पर कब्जा जमाया—
मैन ऑफ द सीरीज़ / बेस्ट बल्लेबाज़: नरेंद्र सिंह (हरिद्वार)
बेस्ट बॉलर: ललित चौहान (हरिद्वार)
बेस्ट कीपर / बेस्ट फील्डर: रणवीर सिंह (हरिद्वार)
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों, खिलाड़ी एवं सपोर्ट स्टाफ ने सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया।
👉 संदेश स्पष्ट—अनुशासन, टीम भावना और खेल भावना के साथ उत्तराखंड पुलिस खेलों के माध्यम से आपसी समन्वय और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को लगातार मजबूत कर रही है।
