लक्सर रोड,, हरिद्वार: हर्षिता 5–6 बीघा अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
लक्सर रोड स्थित कटारपुर चौक बहादरपुर जट्ट मार्ग पर श्री सूरज सैनी द्वारा की जा रही लगभग 5–6 बीघा में अवैध प्लॉटिंग को प्राधिकरण टीम ने JCB की मदद से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नियमानुसार की गई है, ताकि अवैध भू–विभाजन पर प्रभावी रोक लग सके।
रुड़की: हाईस्कूल के सामने अवैध व्यवसायिक निर्माण पर ताला
रुड़की के इकबालपुर कमैलपुर में राजकीय जूनियर हाईस्कूल के ठीक सामने 40×30 फीट में हो रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को प्राधिकरण की रुड़की शाखा टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना स्वीकृति किसी भी प्रकार का निर्माण स्वीकार्य नहीं है।
प्राधिकरण का संदेश
अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि नियमों के विपरीत किए जा रहे किसी भी निर्माण पर आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

By DTI