जनपद चमोली पुलिस ।चौकी पीपलकोटी में कार्यशाला का आयोजन कर निरीक्षक श्री कुलदीप रावत(प्रभारी, AHTU) द्वारा पीपलकोटी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं व्यापार मण्डल के गणमान्य व्यक्तियों को दी गयी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(AHTU) से सम्बन्ध में जानकारियां व किया गया जागरूक।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन में आज दिनाँक 04/09/2021 को निरीक्षक श्री कुलदीप रावत, प्रभारी, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(AHTU) जनपद चमोली द्वारा चौकी पीपलकोटी में पीपलकोटी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ जनजागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस दौरान मानव तस्करी के सम्बन्ध में, मानव तस्करी के विधिक प्रावधानों, मानव तस्करी की रोकथाम, मानव तस्करी अपराधों के सम्बन्ध में, जनपद में गठित एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(AHTU) के सम्बन्ध में एवं साइबर अपराधों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अहम जानकारीयां दी गयी एवं जागरूक किया गया, मानव तस्करी से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1090/112 पर सूचित करने हेतु सभी से अपील की गयी एवं AHTU से सम्बन्धित पोस्टर/पेम्पलेट वितरित किए।
इस दौरान निरीक्षक श्री कुलदीप रावत(प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल जनपद चमोली), उ0नि0 श्री ऋषिकांत पटवाल(चौकी प्रभारी पीपलकोटी), का0 अंकित पोखरियाल व पीपलकोटी के जनप्रतिनिधि एवं व्यापार मंडल के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।