रुद्रपुर,डीटी आई न्यूज़।प्रदेश में पैर जमाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी के रुद्रपुर में हुए सदस्यता ग्रहण समारोह में हंगामा हो गया। यह कार्यक्रम बुधवार को रुद्रपुर में था, जहां एक महिला कार्यकर्ता ने पुराने और वरिष्ठ नेताओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए यहां तक कहा कि कांग्रेस, भाजपा से आ रहे लोग पार्टी को खत्म कर रहे हैं और लक्ष्य से पार्टी भटक रही है।
इधर कार्यक्रम खत्म होने के बाद कुछ लोगों ने सभास्थल के बाहर प्रदर्शन कर दिहाड़ी तय कर कार्यक्रम में लाने और दिहाड़ी नहीं देने का आरोप मढ़ा। हालांकि पार्टी नेता दिहाड़ी पर लोगों को लाने की बात को सिरे से खारिज कर रहे हैं।
बुधवार को एक होटल में आप नेता कर्नल अजय कोठियाल की मौजूदगी में सदस्यता ग्रहण समारोह चल रहा था। मंच पर कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली संबोधित कर रहे थे। इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता राजकुमारी यादव ने वरिष्ठ नेताओं को मंच पर जगह नहीं देने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उसने बेहद गुस्से में कहा कि प्रदेश उपाध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं को मंच पर जगह नहीं दी गई है।
राजकुमारी यादव ने कहा कि पार्टी में पुराने लोगों की उपेक्षा हो रही है। भाजपा और कांग्रेस से आए लोग पार्टी में हावी हो गए हैं। टिकट के लालच में दूसरे दलों से नेता पार्टी में आ रहे हैं। पार्टी के सिस्टम में भ्रष्ट लोग आ गए हैं और पार्टी की नींव डालकर मजबूत करने वालों की उपेक्षा हो रही है। चेताया कि आठ साल से पार्टी को मजबूत कर रहीं हैं और मिट्टी पलीत करने में आठ मिनट भी नहीं लगाएंगी। वरिष्ठ नेताओं ने समझा-बुझाकर उसे शांत किया।
400 रुपये दिहाड़ी और खाना देने की बात कर लाया गया
यह मामला निपटा ही था कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद कुछ श्रमिक दिहाड़ी की मांग पर प्रदर्शन करने लगे। कहा कि उनको गांधी पार्क के लेबर अड्डे से 400 रुपये दिहाड़ी और खाना देने की बात कर लाया गया था। उनके साथ 30 से अधिक लोग थे, लेकिन उन्हें न दिहाड़ी दी गई और न ही खाना खिलाया गया। उन्होंने पार्टी के खिलाफ नारेबाजी भी की।
पार्टी के प्रोटोकोल के तहत की मंच पर नेताओं को जगह दी गई थी। हर पदाधिकारी को मंच पर नहीं बैठाया जा सकता है। किसी कार्यकर्ता की उपेक्षा के आरोप गलत हैं। कहा कि दिहाड़ी पर कार्यक्रम में श्रमिकों को लाने का मामला कार्यक्रम से निकलने के बाद संज्ञान में आया था। यह सीधे तौर पर पार्टी को बदनाम करने की साजिश है। पार्टी का परिवार बड़ा हो रहा है तो विपक्षियों के माथे पर बल पड़ने लगे हैं।
मुकेश चावला, जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी