देहरादून डीटीआई न्यूज़ .पिछले 10 दिनों से धरने पर बैठे श्री परमानंद बलोदी व श्री सुमन बडोनी जी को लोकायुक्त नियुक्ति के मामले पर उक्रांद महिला प्रकोष्ठ ने आज समर्थन दिया व श्री परमानंद बलोदी जी की 80 वर्षीय माता जी को सम्मानित किया।

समर्थन देने के लिए उक्रांद की ओर से श्रीमती प्रमिला रावत, श्रीमती मीनाक्षी घिल्डियाल,श्रीमती किरण रावत श्रीमती मीनाक्षी सिंह, श्रीमती प्रीति नेगी, श्री शांति प्रसाद भट्ट, श्री उमेश खंडूरी, श्री कैलाश राणा, श्री यश नेगी उपस्थित थे।

By DTI