रिखणीखाल,प्रभुपाल सिंह रावत। एन. एस. एस. इकाई रा0 इ0 का0 कोचियार के स्वयं सेवियों के सहयोग से “मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021-22 कार्यक्रम” के अंतर्गत सेवित क्षेत्र रा. प्रा. वि. जमणधार, रा. प्रा. वि. नाला-तिमलाखोली, रा. प्रा. वि. कोचियार तथा रा. प्रा. वि. संगलिया के पोलिंग बूथों में जागरूकता रैलियां निकालकर तथा जनसम्पर्क करके 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए युवा मतदाताओं को अपना पंजीकरण करवाकर मतदाता पहचान पत्र बनाने, सूची में वंचित लोगों को अपना नाम दर्ज करवाने

तथा त्रुटिपूर्ण नाम में संशोधन करवाने हेतु अपने नजदीकी बी. एल. ओ. से सम्पर्क करने की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया। सांयकाल में स्वयं सेवियों द्वारा अपने अपने पोलिंग बूथों में दिया व मोमबत्तियां जलाकर युवा मतदाताओं को मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण करवाने हेतु प्रेरित किया। यह कार्यक्रम विद्यालय संस्थाध्यक्ष श्री अफसर हुसैन जी, एन एस एस प्रभारी श्री मनमोहन सिंह रावत तथा समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

By DTI