हरिद्वार,गगन नामदेव।चुनाव प्रचार में भले ही कुछ दिन,कुछ घंटे बचे हो लेकिन हरिद्वार विधानसभा का चुनावी समर अपने समर पर है कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने जहां एक और हरिद्वार आकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने का काम किया है वहीं भारतीय जनता पार्टी भी कल दिनांक 7 फरवरी को प्रत्येक विधानसभा में 4 स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की वर्चुअल रैली आयोजित कर उनके नाम को भुनाने का प्रयास कर रही है! आज हरिद्वार में जितनी भी कालोनियां और बस्तियां हैं वहां पिछले 20 साल से विधायक पूर्व मंत्री और वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के बोर्ड लगे हैं जिसमें सड़क, नालियां, सीवरेज, बारात घर और पार्क सुंदरीकरण जैसे कार्य शामिल है आज हरिद्वार की लगभग सभी कालोनियों में नगर विधायक मदन कौशिक द्वारा प्रदत विधायक निधि से सड़के बनी हुई हैं लॉकिंग टाइल लगी हुई है जबकि इस कार्यकाल में कांग्रेस के 5 साल के पालिका अध्यक्ष और 4 साल के महापौर की उपलब्धियां नगर विधायक के विकास को चुनौती दे पाने में विफल साबित हो रही हैं।

हरिद्वार की मलिन बस्तियां जिनमें राजीव नगर ,काशीपुरा, ब्रह्मपुरी, टंकी नंबर 6, जोगिया मंडी शामिल है ! आज अगर वहां जाकर देखा जाए तो स्थानीय विधायक मदन कौशिक के विकास कार्यों की परिभाषा वहां पर साकार होती दिख रही है ! राज्य बनने के बाद 10 साल कांग्रेस की राज्य और केंद्र में भी सरकार रही है ! और उन्हें भी डबल इंजन सरकार का सुखद अहसास इस उत्तराखंड में हुआ है लेकिन उपलब्धियां बता पाने में कांग्रेसी काफी पीछे दिखाई देते हैं वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा कहते हैं कि हरिद्वार शहर की सभी पोश कालोनियां नगर विधायक मदन कौशिक के विकास से अछूती नहीं है ! समाजसेवी महेश्वर कहते हैं कि नगर विधायक मदन कौशिक के विकास कार्यों को चुनौती दे पाना संभव नहीं है और उन्होंने इस हरिद्वार में विकास की इतनी बड़ी लकीर खींची है जिसे छोटी नहीं दिखाया जा सकता वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश कोचर कहते हैं कि नगर विधायक मदन कौशिक ने भाजपा के विकास के एजेंडे को हरिद्वार में अमलीजामा पहनाया है और यह उनके चुनाव के परिणामों को भी दर्शाता है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और उसके नेता जिनकी इस प्रदेश में सरकार रही है वह कोई भी बड़ी उपलब्धि मीडिया और जनता में नहीं बता पाते हैं अब देखना यह दिलचस्प हो गया है कि चुनाव प्रचार में बचे कुछ घंटों का भाजपा और कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक दल अपने पक्ष में कैसे सदुपयोग कर पाते हैं !

By DTI