नई दिल्ली एजेंसी नरेन्द्र मोदी ने समाचार एजेंसी एएनआइ को खास इंटरव्यू (साक्षात्कार) दिया है। एएनआइ को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस चुनाव में सभी राज्यों में देख रहा हूं कि भाजपा के प्रति लहर है, भारी बहुमत से भाजपा जीतेगी। हमें सेवा का मौका इन सभी पांच राज्यों की जनता देगी। जिन राज्यों ने हमें सेवा का मौका मिला है उन्होंने हमें परखा है, हमारे काम को देखा है। अखिलेश यादव के बयान ‘उत्तर प्रदेश में योजनाएं भाजपा की नहीं हैं, भाजपा अमलीजामा पहनाती है’ इस पर पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक कल्चर चला है, राजनेता बोलते रहते हैं कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। 50 साल बाद भी कोई अगर वो काम कर देगा तो कहेंगे कि हमने ये उस समय कहा था, ऐसे लोग बहुत मिल जाएंगे।


उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन पर पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया है। अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर पीएम मोदी ने कहा कि ये दो लड़कों वाला खेल हमने पहले भी देखा था और उन्हें इतना अहंकार था कि उन्होंने गुजरात के दो गधे ये शब्द का प्रयोग किया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको हिसाब सीखा दिया। एक बार तो दो लड़के भी थे और एक बुआ जी भी उनके साथ थी, फिर भी उनके हाल नहीं बदले।

By DTI