डीटीआई न्यूज़।जनीतिक संकट से जूझ रहे पंजाब को अब नया मुख्यमंत्री मिलेगा. नए मुख्यमंत्री के लिए शनिवार को चुनाव होगा. पंजाब के मुख्यमंत्री का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया.
इमरान खान के करीबी हैं उस्मान बुजदार
दरअसल, पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार का इस्तीफा शुक्रवार को मंजूर होने के बाद गवर्नर ने नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए शनिवार को विधानसभा की बैठक बुलाई है. उस्मान बुजदार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का करीबी माना जाता है.
28 मार्च को पीएम को सौंपा था इस्तीफा
उस्मान बुजदार के इस्तीफे को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ नेशनल असेंबली में पेश अविश्वास प्रस्ताव पर रविवार को होने वाले मतदान से पहले स्वीकार किया गया है. आपको बता दें कि खान के करीबी बुजदार ने 28 मार्च को अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री को सौंपा था.
उन्होंने यह कदम विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद उठाया था. बुजदार के इस्तीफे के बाद इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) ने पाकिस्तान मुस्लिम लीड-कायदे (पीएमएल-क्यू) के नेता चौधरी परवेज इलाही को पार्टी का अगला मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया था.
इमरान की कुर्सी बचाने के लिए सहयोगी को सीएम बनाने की कवायद
इलाही सूबे की विधानसभा के अध्यक्ष हैं. सत्तारूढ़ पीटीआई ने नेशनल असेंबली में खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में समर्थन हासिल करने की कवायद के तहत इलाही को प्रत्याशी घोषित किया क्योंकि उसके अपने कई सहयोगी विपक्ष के खेमे में चले गए हैं.