जौनसार बाबर,डीटी आई न्यूज़ जौनसार के मोइला टाप में लगे बिस्सू मेले से लौटते समय कार हादसे में नथाण परिवार के तीन चचेरे भाइयों की मौत ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया। मेले की खुशियां पल भर में काफूर हो गई।
हादसे में गांव के ही चार जवान युवकों की मौत से दसौ में मातम है। शनिवार रात में कार हादसे का शिकार हुए नथाण परिवार के संजय चौहान सेल्स टैक्स बैंगलूरू में सेल्स टैक्स विभाग में आडिटर पद पर और रणवीर चौहान रेलवे गाजियाबाद में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत थे।
एक ही परिवार के तीन भाइयों की मौत से हर तरफ गम है।
सड़क हादसे में मौत के मुंह में समाए संजय चौहान की नौकरी 2018-19 में लगी थी, नौकरी मिलने से परिवार में खुशियां थी। संजय चौहान 11 अप्रैल को अवकाश लेकर घर आये थे। देहरादून में 13 अप्रैल को जमीन की रजिस्ट्री थी, रणवीर चौहान ने भी उनके साथ अवकाश लिया था। रणवीर की 2021 में रेलवे में नौकरी लगी थी।
तीसरा भाई बरदावर सिंह चौहान (बारू) अपनी पढ़ाई पूरी कर गांव में ही रह रहा था। तीन चचेरे भाइयों की मौत ने पूरा परिवार हिला दिया। संजय चौहान दो भाई थे, हादसे के बाद अब छोटा भाई नितेश चौहान ही है। जबकि रणवीर चौहान तीन भाईयों में दूसरे नंबर के थे।