हरिद्वार,डीटी आई न्यूज़।उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार स्थित स्नातकोत्तर अगदतन्त्र विभाग की दो छात्राओं ने आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एण्ड इन्नोवेशन समिट में दिनांक 20.04.2022 से 22.04.2022 के मध्य गांधीनगर गुजरात में प्रतिभाग किया।

उक्त प्रतियोगिता में स्नातकोत्तर अगदन्त्र एवं विधि वैद्यक विभाग के प्रथम वर्ष की छात्रा डा० पूजा वर्मा को डेयरी प्रोडक्ट वर्ग में अपने ओजोवर्धक पुष्टिवर्धक रेसिपी ओजस मिल्क हेतु प्रथम स्थान प्राप्त हुआ तथा शाक व फल वर्ग मे डा० प्ररेणा उपाध्याय का अपनी विषनाशनी शाक रेसिपी मे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । उक्त कार्यक्रम में माननीय राज्याल गुजरात राज्य, माननीय केन्द्रीय मन्त्री अनुराग ठाकुर, माननीय आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा तथा अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में डा० पूजा वर्मा को एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि तथा डा० प्रेरणा उपाध्याय को पिछत्तर हजार रूपये की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गयी ।

ऋषिकुल परिसर के अगदतन्त्र एवं विधि वैद्यक विभाग की दोनों छात्राओं की उक्त उपलब्धि पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सभी लोगों को गर्व है

By DTI