हरिद्वार,हर्षिता।जहां एक तरफ कुंभ मेला 2021 को लेकर हरिद्वार पूरे धार्मिक रंग में रंगा हुआ है वही नवरात्र के पहले दिन लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं तो वहीं दूसरी तरफ जगह जगह पर ट्रैफिक रोके जाने से इसका प्रभाव दुकानदारों व होटल व्यवसाय पर काफी बुरा असर पड़ रहा है जिससे व्योपारी व दुकानदार काफी आक्रोशित है
क्योंकि दुकानदार होटल व्यवसाई व कई और तरह के छोटा-मोटा कारोबार करने वाले इस आस में थे कि कुंभ आएगा और वह चार पैसे कमाएंगे लेकिन उनकी सब उम्मीदों पर प्रशासन ने पानी फेर दिया है अब व्योपारियो का कहना है कि कुम्भ में तो उनका नुकसान हो चुका है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है अब चार धाम यात्रा की रणनीति बनाने के लिए व्योपारियो द्वारा आज शाम को आपात बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे की नीति पर विचार विमर्श किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ व्योपारियो ने मेला आईजी संजय गुंज्याल की बैठक व्यापारियों ने बहिष्कार कर दिया है अब प्रशासन के साथ आर-पार की लड़ाई करने के मूड में नजर आ रहे हैं व्यापारियों की इस नाराजगी से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और कई प्रशासनिक अधिकारी व्योपारियो को मनाने में जुट गए हैं पता चला है कि कि व्यापारी अब कोई बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रहे हैं
जब छोटे-मोटे दुकानदारों से बात करी गई तो उनका कहना था कि व्यापारी नेता किसी ना किसी पार्टी से जुड़े हुए हैं जिस कारण वह सही ढंग से उनकी पेरशानी ना तो प्रशासन के पास पहुचा रहे है और ना ही राजनेताओं के पास,यही कारण है कि उनका कोई समाधान नहीं हो रहा वयोपारी नेता सिर्फ अपनी नेतागिरी चमकाने में लगे हुए हैं आम दुकानदारों से उनका कोई सरोकार नहीं

By DTI