हरिद्वार,हर्षिता।हरिद्वार में अखाड़ों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जूना अखाड़ा के पांच और संत कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक जूना अखाड़े के 17 संत पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं, निरंजनी अखाड़े के दो और संतों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि समेत अखाड़े के तीन संत पहले ही संक्रमित हो चुके हैं। श्रीमहंत नरेंद्र गिरि को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। इन्हें मिलाकर निरंजनी अखाड़े के पांच संत अब तक पॉजिटिव आ चुके हैं।