शिकायत कर्ता ने साठ गांठ कर मामला रफा दफा करने का आरोप लगाया।

लालढांग।डीटी आई न्यूज़।थाना श्यामपुर में एक मामले में शिकायत दर्ज होने के एक वर्ष बाद भी जांच पूरी न होने और न्यायलय में रिपोर्ट पेश न करने में पुलिस द्वारा जानबूझ कर देरी करने का आरोप लगाया है। वही शिकायत करता आकाश कुमार सैनी ने सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर भ्र्ष्टाचार के मामले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा किया। आरोप जड़ा की पुलिस जांच के नाम पर जानबूझ कर मामले में देरी कर रही है। कहा कि पुलिस साठ गांठ कर मामले को रफा दफा भी किया जा सकता है।जिसको लेकर शिकायत करता ने सीएम पोर्टल पर तत्काल कार्यवाही करने आग्रह किया है।


दरअसल ग्राम विकास अधिकारी रामपाल सिंह द्वारा लालढांग क्षेत्र में तैनाती के समय कुछ ग्राम पंचायतों से जालसाजी कर सरकारी धनराशि को खुर्द बुर्द कराने का आरोप लगा है जिसमे खण्ड विकास अधिकारी बहादराबाद के आदेश पर जून 2021को थाना श्यामपुर में प्रथम रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। लेकिन एक वर्ष बाद भी जाँच पूरी नही हो सकी। मामला विभागीय जाँच में आज भी अटका पड़ा है।

थाना ध्यक्ष श्यामपुर अनिल चौहान ने बताया कि मामला सरकारी धनराशि के गबन से जुड़ा है। जिसमे विभागीय जाँच की जा रही हैं । जल्द ही विभागीय जाँच रिपोर्ट मिलते ही रिपार्ट न्यायालय में पेश कर दी जाएगी ।

वही आकाश कुमार सैनी ने भी कहा कि पुलिस की रिपोर्ट पर पैनी नजर रखी जायेगी एवम जाँच में साक्ष्य ओर तथ्यों को नजरअंदाज होने पर सम्बंधित जाँच अधिकारी के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही कराई जाएगी , वही आकाश ने यह भी बताया कि इस गबन के अनेकों साक्ष्य गवाह है जिनके बयान भी पुलिस दर्ज नही कर पाई है।

By DTI