डोईवाला :लक्ष्मी रावत: नव ज्योति जन कल्याण समिति द्वारा शक्ति भवन मंदिर डोईवाला में महिला सम्मान समारोह एवं युवा महोत्सव का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया ! जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं एवं मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया !
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम , एकल गीत , सामूहिक लोकगीत नृत्य आदि शामिल रहे कार्यक्रम को युवा महोत्सव के रूप में भी मनाया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आशा नौटियाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कि किसी भी राज्य की पहचान एवं उसकी संस्कृति भाषा बोली एवं परिवेश से होती है उस को बढ़ावा देना जरूरी है ताकि हमारी संस्कृति आने वाली पीढ़ियां अपनी संस्कृति एवं परंपराओं को आगे बढा सके ।
सम्मानित होने वाली महिलाएं में सामाजिक कार्यों के लिए,(श्रीमती यशोदा भट्ट, राधा भाना देवी, मंजू कांबोज, बॉबी गुप्ता, विनीता, रेखा रावत, लक्ष्मी माया, अनीता पांचाल, कविता नेगी, कविता राणा, कविता देवी, श्यामा चौहान ,विनीता कृषाली)

एकल नृत्य में तनुश्री (प्रथम) सीमा (द्वितीय) सुचित्रा (तृतीय )स्थान पर आए।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में रेखा रावत (प्रथम स्थान) कनुप्रिया द्वितीय स्थान और गीता तृतीय स्थान पर रही।

डोईवाला कॉलेज से बास्केटबॉल नेशनल लेवल खेलने पर मानवीय को सम्मानित किया गया साथ ही सराहनीय कार्य करने पर साक्षी कुकरेती एवं आंचल को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने भारत G 20 कार्यक्रम का प्रचार भी किया,कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री मानसी खत्री क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा की गई, कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता राणा द्वारा किया गया, कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि सीमा ठाकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकृष्ण संघ अयोध्या रही, विशिष्ट अतिथि एकता त्रिपाठी जी महिला समन्वय सह संयोजिका उत्तराखंड, इसी क्रम में अतिथि श्रीमती बाला शर्मा प्रदेश अध्यक्ष सहकार भारती उत्तराखंड, कार्यक्रम में विशेष सहयोग कुसुम सिद्धू , ममता नयाल, सुषमा चौधरी , कनुप्रिया, आशा सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, बड़ा वाला से प्रधान जी आदि कई जनप्रतिनिधि एवं महिलाएं उपस्थित रही।
कार्यकर्म की आयोजक श्रीमती सुशीला खत्री ने सभी का आभार वयक्त किया!

 सुशीला खत्री 

अध्यक्ष नव ज्योति जन कल्याण समिति उत्तराखंड

By DTI