हरिद्वार,हर्षिता।समाजसेवी प्रेम शर्मा ने उठाई वाल्मीकि समाज की आवाज प्रेम शर्मा ने कहा हरिद्वार नगर निगम में खाली पढ़े सफाई कर्मचारियों के पदो को भरे धामी सरकार प्रेम शर्मा ने कहा जबसे हरिद्वार नगर पालिका का छेत्र बढ़कर नगर निगम हुआ है। हरिद्वार नगर निगम में जो कर्मचारी रिटरमेंट हुए हैं। उनकी जगे पर कोई भी सफाई कर्मचारियों की भर्ती नही हुई है ।

सफाई कर्मचारी की कमी से सड़को व नाली नालो में गंदगी का ढेर लगा हुआ रहता है। नगर निगम ने प्राइवेट कंपनियों को सिर्फ घरों की बाल्टियो का कूड़ा उठाने का ठेका दिया हुआ है। हरिद्वार की सड़कों व 60 वार्ड की गली मोहल्लों में कोई झाड़ू लगाने वाले सफाई कर्मचारी नही है। प्रेम शर्मा ने कहा धामी सरकार हरिद्वार नगर निगम सबिंधा कर्मचारियों को परमानेंट करे साथ ही सफाई कर्मचारी की भर्ती खोले ठेका प्रथा को खत्म करे ।

By DTI