हरिद्वार, डी टी आई न्यूज।हरिद्वार के रानीपुर रेंज में सफारी करने पहुंचे पर्यटकों की जान पर आफत बन गई। जीप ड्राइवर की सूझबूझ से पर्यटकों की जान बच गई। सफारी करने पहुंचे पर्यटकों ने पहले जीप बुक करवाई। रोमांच से भरे सफर के लिए सभी पर्यटक सफारी करने के लिए रेंज के अंदर दाखिल हुए।
लेकिन, कुछ ही मिनटों की सफारी के बाद पर्यटकों की सांसे धम गई। पर्यटकों की जीप के पीछे हाथी ने दौड़ लगा दी। हाथी को पीछा आता देख पर्यटक चीखने-चिल्लाने लगे। ड्राइवर ने जीप को तेज दौड़ाकर पर्यटकों की जान को बचा लिया।
जीप में बैठे एक पर्यटक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर ड्राइवर ताज ने बताया कि वह रानीपुर क्षेत्र में जंगल सफारी कराने को पर्यटकों को लेकर गया था। इस दौरान अचानक हाथी आ गया और उसने वाहन के पीछे दौड़ लगा दी। हाथी को आता देख पर्यटकों के हाथ पांव फूल गए थे। ताज ने बताया कि इस दौरान जीप में सवार एक पर्यटक ने जीप के पीछे दौड़ते हाथी को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।
ड्राइवर का कहना है कि कुछ दूर पीछा करने के बाद हाथी ने अपनी रफ्तार कम कर दी। हाथी के दूर जाने के बाद पर्यटकों ने राहत की सांस ली। मालूम हो कि पर्यटकों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी चौबीसों घंटे गश्त करते रहते हैं। रेंज के अंदर जाने वाले पर्यटकों को सुरक्षा के टिप्स भी दिए जाते हैं।