देहरादून, डी टी आई न्यूज़।ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर सर्च करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। दिनेश कुमार निवासी राजेंद्रनगर सिरमोर मार्ग को जो नंबर मिला वह साइबर ठगों ने डाला हुआ था। बात होने पर आरोपियों ने मदद का झांसा दिया और जल्द डिलीवरी के लिए पांच रुपये का भुगतान करने को कहा। पीड़ित ने हामी भर दी तो उनके फोन में एनडी डेस्क ऐप डाउनलोड कराकर फोन का एक्सेस ले लिया।

इसके बाद एक पेमेंट पोर्टल पर पीड़ित से उनके उनके फोन में एनडी डेस्क ऐप डाउनलोड कराकर फोन का एक्सेस ले लिया। इसके बाद एक पेमेंट पोर्टल पर पीड़ित से उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल डलवाई। पीड़ित ने जानकारी भर दी तो इसके बाद पांच अलग-अलग ट्रांजेक्शन में उनके कार्ड से 1.25 लाख रुपये खर्च हो गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर वहां से कैंट थाने भेजी गई। इंस्पेक्टर कैंट विनय कुमार ने बताया कि अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

By DTI