देहरादून,डीटीआई न्यूज़।कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने सभी सरकारी कार्यालय 28 अप्रैल तक बंद कर दिए हैं। इस संबंध में डॉ.पंकज कुमार पांडेय की ओर से आदेश जारी किया गया है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने 23 से 25 अप्रैल तक सरकारी कार्यालय बंद करने का निर्णय लिया था।

सचिवालय समेत कई सरकारी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से अब सरकार ने सरकारी कार्यालयों को 26 से 28 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। लेकिन विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मोबाइल फोन स्वीच ऑफ नहीं करेंगे। किसी भी समय जरूरत पड़ने पर अधिकारी व कर्मचारी को कार्यालय बुलाया जा सकता है।

By DTI