नई दिल्ली, डी टी आई न्यूज़।भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और उनके दोस्तों पर मुंबई की एक महिला ने मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में पहले ये खबर सामने आई थी कि पृथ्वी शॉ और कुछ लोगों के बीच सेल्फी को लेकर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट के मताबिक 8 लोगों ने शॉ के टोस्त की कार पर हमला करते गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था, लेकिन पृथ्वी शॉ से जुड़े सेल्फी विवाद में एक नया मोड़ सामने आया है। सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक लड़की से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं।

पृथ्वी शॉ के दोस्त की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। अब इसमें से एक आरोपी, सपना गिल ने आरोप लगाया कि पृथ्वी शॉ हाथ में एक डंडा लिए हुए था जब उसने और उसके दोस्तों ने महिला पर हमला किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अपने दोस्त आशीष और बृजेश के साथ डिनर के लिए एक होटल में गए थे, जहां कुछ लड़कों और लड़कियों के साथ सेल्फी को लेकर उनका झगड़ा हुआ है। शॉ के दोस्त आशीष यादव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि दो लोग दोबारा सेल्फी लेने के लिए आए थे, जिस पर शॉ ने उन्हें सेल्फी देने से मना कर दिया है ये कहते हुए कि वह अपने दोस्तों के साथ डिनर करने आए हैं।

शॉ के मना करने के बाद विवाद बढ़ गया और मैनेजर ने लोगों को वहां से जाने के लिए कहा। जिसके बाद जब हम शॉ के साथ बाहर निकले तो कुछ लोग बेसबॉल के डंडे लेकर खड़े थए, जिसके बाद उन्होंने पीछा करते हुए कार का शीश तोड़ दिया। इस बीच पृथ्वी शॉ और लड़की के बीच हाथापाई का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शॉ और लड़की एक डंडे को छीनने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में सना गिल और शोभि ठाकुर सहित 8 लोगों को आरोपी बनाया है।

आशीष ने ये भी कहा कि कुछ लोगों ने उनका पीछा किया और पेट्रोल पंप के साथ उनकी गाड़ी को रोका। उन लोगों ने कहा कि अगर शॉ और उनके दोस्त ने 50 हजार नहीं दिए तो उनके खिलाफ गलत केस करने की धमकी भी दी।

By DTI