देहरादून,हर्षिता। उत्तराखंड में करो ना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर श्री हेमकुंट साहिब यात्रा स्थगित कर दी गई है गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट पहले घोषणा की गई 10 मई की तारीख से यात्रा शुरू की जाए। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने पहले 10 मई से शुरू होने वाली यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है। यात्रा शुरू होने की अगली तारीख के बारे में अभी फैसला नहीं हुआ, जैसे ही यह होगा. ट्रस्ट द्वारा संगतों को इस बारे में जानकारी दे दी जाएगी।