हरिद्वार। कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर में बीते रोज शादी के दौरान घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर क्षेत्र में रविवार रात एक शादी थी। पथरी क्षेत्र के एक गांव में बैंक मित्र का कार्य करने वाला परमजीत निवासी जगजीतपुर भी शादी में शामिल हुआ। इस दौरान घुड़चढ़ी में विवाद पर परमजीत की हत्‍या कर दी गई।

गिरफ्तार आरोपित मोहित का कहना है घुड़चढ़ी के दौरान जब वह दूल्हे को रुपये लगा रहा था तो परमजीत ने उसको पीछे से लात मारी। मोहित ने जब दूसरी बार भी रुपये मांगने का प्रयास किया तो उसको फिर से लात मार दी। जिसके बाद वहां पर माहौल गर्मा गया। उस समय रिश्तेदारों ने बीच बचाव करा दिया। रात में जब परमजीत अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खड़ा हुआ था, तब फिर से कहासुनी होने पर मोहित ने उसके सिर में ईंट मार दी। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।
सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि स्वजन तुरंत ही परमजीत को लेकर अस्पताल में पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपित मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By DTI