प्रयागराज, डी टी आई न्यूज़।अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में 15 अप्रैल को गोली से भून दिया गया। दोनों भाइयों की हत्‍यारों ने पुलिस की मौजूदगी के बीच निर्मम रुप से हत्‍या कर दी। अतीक अहमद की हत्‍या के बाद सीएम योगी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सीएम योगी ने लोगों से शांत रहने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

अतीक अहमद और अशरफ के हत्‍यारों को पुलिस ने मौके पर ही पकड़कर जेल भेज दिया है। अतीक अहमद को जब कोर्ट में पेशी के बाद वापस जेल में ले जाया जा रहा था। तब अतीक अहमद ने मीडिया से बात करते हुए कहा हम बिल्‍कुल म‍िट्टी में मिल गए हैं। अब हमारी औरतों और बच्‍चों को परेशान न किया जाए। अतीक ने कहा क‍ि अब माफ‍ियागिरी खत्‍म हो गई। इसके बाद पुलिस अतीक को जेल ले गई।
अतीक की मौत के बाद सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए हैं। अतीक और अशरफ की हत्‍या के बाद यूपी की पूरी अफसरशाही हिल गई है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पुलिस पर सवालिया निशान उठाए हैं। बता दें क‍ि यूपी पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को आम कैदियों की तरह अस्‍पताल लाई थी।

By DTI