खेतड़ी,डी टी आई न्यूज़ प्रदेश कांग्रेस सरकार में सैनिक कल्याण और गृह रक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सोमवार को खेतड़ी में जनसभा के दौरान मंच से दिए गए बयान ने तूल पकड़ गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस सरकार में मंत्री के ऐसे बयान पर कड़ी नाराजगी और आपत्ति जताई है। इसे गंभीर अनुशासनहीनता बताया है। साथ ही गुढ़ा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सिफारिश के लिए सीएम अशोक गहलोत और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से चर्चा – रायशुमारी की है।
राजेन्द्र गुढ़ा के साथ कार्यक्रम में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी थे। पायलट पर कार्रवाई करके दिखाने की धमकी देते हुए ही मंत्री गुढ़ा ने कांग्रेस हाईकमान को खुली चुनौती दी। अब इस पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेजने की तैयारी भी कर ली गई है। रंधावा की ओर से मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी से चर्चा भी की जाएगी
राजधानी जयपुर में कांग्रेस वार रूम में विधायकों से वन टू वन संवाद कार्यक्रम के दौरान भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मीडिया चैनलों और अखबारों में छपे मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान को लेकर चर्चा की। गुढ़ा के बयानों के वीडियो भी तीनों नेताओं ने सुने हैं। प्रभारी रंधावा ने गहलोत और डोटासरा के सामने मामले में नाराजगी जताई और कहा इससे अन्य मंत्री-विधायकों और पब्लिक में भी गलत मैसेज गया है। विपक्षी पार्टी को भी मौका मिला है। इसलिए एक्शन लिया जाना चाहिए। पार्टी नेताओं में आपसी चर्चा है कि प्रभारी रंधावा इस मामले की रिपोर्ट बनाकर पार्टी नेतृत्व को भेजेंगे। रिपोर्ट के बाद पार्टी हाईकमान इस मामले में कोई एक्शन मंत्री गुढ़ा के खिलाफ ले सकता है।
मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने यह बयान दिया था
झुंझुनूं के खेतड़ी में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने सभा मे कहा था कि मां का दूध पिया है तो कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट के अनशन के मामले में अनुशासनहीनता की कार्रवाई करके दिखाएं, उन्हें छठी का दूध याद दिला देंगे। राजस्थान की जनता सचिन पायलट के साथ है। गुढ़ा के इस बयान के बाद मंच पर बैठे अन्य नेता भी चौंक गए थे।