हरिद्वार, हरिद्वार। सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा केंद्रीय भूजल नियम और विनियम और अनुपालन पर एक कार्यशाला का आयोजन सिडकुल, हरिद्वार में किया गया
कार्यशाला में मुख्य अतिथि व् मुख्य वक्ता श्री प्रशांत राय , क्षेत्रीय निदेशक, केंद्रीय भूजल बोर्ड, उत्तरांचल क्षेत्र, देहरादून रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम संयोजक श्री आर सी जैन -वरिष्ठ उपाध्यक्ष सिडकुल व् श्री विकास गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिद्वार शहर द्वारा सभी के स्वागत करके किया गया
डॉ हरेंद्र गर्ग अध्यक्ष सिडकुल मैनुफेक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा एसोसिएशन द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम लगातार करते रहने के लिए प्रयासरत है पिछले साल भी १५ जुलाई २०२२ में केंद्रीय भूजल विभाग के साथ ऐसे ही एक कार्यक्रम किया गया था जिससे उद्योगों को केंद्रीय भूजल बोर्ड से रजिस्ट्रेशन करने में बहुत सुविधा हुई थी,आगे भी समय समय पर एसोसिएशन इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी।


श्री प्रशांत राय जी ने कार्यशाला में एनओसी लेने में छूट,मौजूदा आवेदन/एनओसी के लिए उपयोगकर्ता नाम में परिवर्तन,नवीनतम दिशानिर्देशों दिनांक 29/03/2023 के अनुसार नए संशोधन,100 घनमीटर/दिन से अधिक भूजल निकालने वाले सभी उद्योगों को सीजीडब्ल्यूए द्वारा अनुमोदित एजेंसियों के प्रमाणित लेखा परीक्षकों के माध्यम से द्विवार्षिक (दो साल में एक बार) जल लेखा परीक्षा करनी होगी और सीजीडब्ल्यूए को इसके पूरा होने के तीन महीने के भीतर लेखापरीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, पीसोमीटर की नवीन प्रणाली के बारे में बताया व् उद्योग प्रतिनिधियों के प्रश्नों के उत्तर दिए ।
श्री अक्षत भटेजा ,निदेशक , एनवायरोकनेक्ट द्वारा वर्षा जल संचयनके बारे में बात की साथ ही जल को जीवन बताते हुए जल संचय करने को सुझाव दिए
श्री अजय जैन – वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण द्वारा सभी को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद् किया
कार्यक्रम में श्री जगदीश लाल पाहवा – मुख्य संरक्षक , श्री अनिल शर्मा , श्री रणजीत टिबरेवाल , श्री आशीष गुप्ता, श्री कुलभूषण श्रीधर व् लगभग 85 उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया
