हरिद्वार। डी टीआई न्यूज़।तहसील प्रशासन की टीम की ओर से अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 12 डंपर समेत 15 वाहन सीज कर दिए गए। इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा रहा। रविवार को डीएम विनय शंकर पांडेय के निर्देश पर तहसीलदार रेखा आर्य की ओर से अवैध खनन में कार्रवाई करने के लिए दो टीमों गठन किया गया। एक टीम ने उनके नेतृत्व में कार्रवाई की तो दूसरी टीम ने संयुक्त रूप से अवैध खनन पर चाबुक चलाया। इस दौरान भोगपुर, टांडा भागमल आदि खनन क्षेत्रों में 12 डंपर, एक पिकअप, एक पॉकलैंड और एक जेसीबी को सीज कर दिया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार मधुकर जैन, कानूनगो अनिल गुप्ता, राजेश अधिकारी आदि मौजूद रहे। संवाद