हर्षिता ज्वालापुर,। आजाद पुत्र मुन्त्याज निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल हरिद्वार ने लिखित तहरीर दी कि 1.सलमान पुत्र शकूर 2.रिहाना 3.सुहेल 4.साहिल निवासी गण ईदगाह रोड तपोवन नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार के द्वारा मेरी बहन शबनम के साथ मारपीट कर दहेज की मांग को लेकर फांसी देकर हत्या करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 330/23 धारा 304 बी भादवी पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर दिनांक 10/05/23 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सलमान को थाना क्षेत्रांतर्गत से पकड़ा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

सलमान पुत्र शकूर अहमद निवासी अमर कॉलोनी ईदगाह के पीछे मोहल्ला पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार।

By DTI