हरिद्वार :डी टी आई न्यूज़।एक महिला अधिवक्ता ने 4 महिला अधिवक्ताओं पर जिला न्यायालय स्थित उसके चेंबर में घुसकर मारपीट, गाली-गलौच और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का लगाया आरोप। पीड़ित महिला वकील की तहरीर पर प्रियंका वर्मा चौहान, तोषी चौहान, शिवानी बंसल और एक अन्य अज्ञात महिला वकील पर सिडकुल थाने में एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज। एएसपी जूही मनराल करेंगी मामले की जांच।यह मामला इस समय हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ

By DTI