मुंबई डीटीआई न्यूज़ । देश में इस समय कोविड-19 के बढ़ते मामलों के हाहाकार मची हुई है और विभिन्न राज्यों में सरकारों द्वारा लॉकडाउन घोषित किए गए हैं जिस कारण कारोबार पूरी तरह चौपट हो कर रह गए हैं आम आदमी के लिए घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है और ऊपर से महंगे उपचार के लिए भारी भरकम रकम खर्च करनी पड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ रिलायंस कंपनी मालामाल होती दिख रही है देश में अदानी अंबानी के कारोबार को छोड़कर बाकी सब के कारोबार धरातल की ओर जाते हुए देख रहे हैं लेकिन आप खुद ही देखिए मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने पहली तिमाही में ही भारी मुनाफा कमाया है रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में शुद्ध लाभ में दोगुना से ज्यादा वृद्धि की सूचना दी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि इस साल जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी को 13,227 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। पिछले साल जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी को 6,348 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। पेट्रोकेमिकल और कंज्यूमर बिजनेस में सुधार होने से कंपनी के शुद्ध लाभ में यह बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

आलोच्य तिमाही में कंपनी को 1,72,095 करोड़ रुपये की कुल आमदनी हुई। वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में कंपनी को 1,51,461 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी।

कंपनी के तिमाही और वार्षिक नतीजों पर RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश डी. अंबानी ने कहा, ”भारत के लिए यह वक्त असाधारण रूप से चुनौतीपर्ण है। हमारी तात्कालिक प्राथमिकता हमारे देश और समुदाय को कोविड संकट से उबारने में मदद करना है। महामारी से देश के मुकाबले को मजबूती देने के लिए हमने अपने सबसे बेहतर संसाधनों को काम पर लगाया है।

By DTI